सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण,मतदान दल, सामग्री मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक रायगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती रूपांजलि कार्तिक, आईएएस श्री सी.एन लोंगफाई, आईएएस श्री ससीम कुमार बरई एवं पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री लुनसिह कीपगेन ने आज संयुक्त रूप से स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केआईटी गड़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना कक्ष एवं सुरक्षा मानकों का भी निरीक्षण किया गया।

IMG 20231101 105135 copy 1080x704 1

प्रेक्षकों द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम के सुरक्षा संबंध के जानकारी लेने पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया की चारों विधान सभा के लिए बनाए स्ट्रॉन्ग रूम सामने सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा हैं, इसके साथ सिक्योरिटी हेतु फोर्स तैनात किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने सामान्य प्रेक्षकों को मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं, विधान सभावार आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण कराते हुए जानकारी दी।

FB IMG 1698768276229

सामान्य प्रेक्षकों द्वारा अग्नि सुरक्षा हेतु प्रत्येक कक्ष में अग्नि शमन यंत्र रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

IMG 20231101 105124

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत रायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओ के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर आईएएस श्रीमती रूपांजलि कार्तिक, आईएएस श्री सी.एन.लोंगफाई, ससीम कुमार बरई की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, एसडीएम खरसिया श्री रोहित कुमार सिंह, एआरओ धरमजयगढ़ तुलसी राठौर, एआरओ लैलूंगा नेहा उपाध्याय और निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment