खबर सचतक लैलूंगा – विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जोन स्तरीय बैठक मंगलवार को दोपहर में आयोजित किया गया जिसमें जोन स्तर के जोन व सेक्टर प्रभारी के साथ बूथ प्रभारी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजित बैठक कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिंह सहित क्षेत्र के दमदार कांग्रेस नेता हृदय राम एवं तमनार क्षेत्र के दिग्गज नेता सुरेंद्र सिंह ने उपस्थित अंचल के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार को जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर कार्य करने की बात कही।
लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में असंतोष की बात कही जा रही थी जिस पर आज विराम लग गया। आयोजित बैठक के दौरान राजपुर में कांग्रेसी दिग्गजों का जमावड़ा रहा जहां सभी कांग्रेस के दिग्गज सहित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार को प्रचंड बहुत मत से जीत दिलाकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने की बात कही गई तत्पश्चात शहर में आतिशबाजी एवं कर्मा धुन के साथ कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ कर पूरे जोश के साथ कार्यकताओ द्वारा कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया गया। वही झगरपुर में भी जोन स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहां जहां सभी कांग्रेसी दिग्गजों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही गई। बैठक के दौरान पूरे विकासखंड क्षेत्र से भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेसी दिग्गजों को एक मंच में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट के साथ उपस्थित होना कहीं ना कहीं भाजपा प्रत्याशी के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है।