खबर सचतक घरघोड़ा : घरघोड़ा छाल रोड बायपास अंग्रेजी दुकान के पास नाली में पड़ी शव मिलने से सनसनी मच गई । आसपास के लोगो का जमावड़ा लग गया है।
आज सुबह 2 जनवरी को घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को घरघोड़ा छाल रोड बायपास अंग्रेजी दुकान के पास नाली में शव मिलने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा टीम के साथ मौके पर पहुँच गए है । पुलिस मृतक की शिनाख्ती सहित आगे की कार्यवाही में जुट गए है ।
नाली में मिला युवक कत्थे रंग का शर्ट और जूता पहने हुए है बताए अनुसार उक्त युवक रात में नशे की हालत में होना बताया जा रहा है । सिर और चेहरे पर चोट के निशान है नाली में गिरने की वजह से लगाना बताया जा रहा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।