रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में RBN टीम ने इस साल फिर बाजी मारी…
खबर सचतक लैलूंगा :- लैलूंगा के झरन में आयोजित रानी दुर्गावती क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार RBN बालिकाओ की टीम लैलूगा ने बाजी मारी है,उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की है।
टीम में बालिका विद्यालय से निकलने वाली बालिकाओं के साथ वतर्मान में अध्ययन रत बालिकाएं प्रेम शीला कुजुर ,खुशबू चौहान व सरोजनी सिदार ने साझेदारी की।
विजेता टीम की कैप्टन ममता भगत व कोच नीरावती मिंज व बजरंग बारीक की सरहनीय भूमिका रही।बता दें इस बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन झरन लैलूगा में बीते 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 23 तक मां भारती स्व सहायता समूह झरन लैलूगा द्वारा किया गया था।उक्ताशय की जानकारी अधीक्षिका क्रूश छाया मैडम ने दी।
रिपोर्टर – हीरालाल राठिया लैलूंगा