खबर सचतक लैलूंगा : लैलूंगा वन परिक्षेत्र में आज हथियो ने एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया है जानकारी अनुसार लैलूंगा वन परिक्षेत्र के जतरा गांव पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास हथियो के दल ने बृजराज सिदार उम्र लगभग 50 वर्ष को निवासी जतरा को मौत के घाट उतार दिया है बताये अनुसार बृजराज सिदार सुबह जंगल की तरफ लकड़ी काटने गया था उसी समय जंगल मे हथियो ने बृजराज सिदार पर हमला कर दिया और रौंद कर मौत के घाट उतार दिया ।
दस हाँथियो का दल जंगल मे विचरण कर रहे है जिसमें 4 नर 4 मादा 2 बच्चे हाँथी बताये जा रहे है । पाकरगांव बीट गार्ड नीतू सिंह की सूचना पर वन विभाग। और लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल भेज दिया है । वन विभाग और लैलूंगा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।