जंगली हाथी ने ली एक और वृद्ध की जान, घटना लैलूंगा वन परिक्षेत्र की, पढ़ें पूरी खबर

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक लैलूंगा : लैलूंगा वन परिक्षेत्र में आज हथियो ने एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया है जानकारी अनुसार लैलूंगा वन परिक्षेत्र के जतरा गांव पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास हथियो के दल ने बृजराज सिदार उम्र लगभग 50 वर्ष को निवासी जतरा को  मौत के घाट उतार दिया है बताये अनुसार बृजराज सिदार सुबह जंगल की तरफ लकड़ी काटने गया था उसी समय जंगल मे हथियो ने बृजराज सिदार पर हमला कर दिया और  रौंद कर मौत के घाट उतार दिया । 

IMG 20231226 WA0014

दस हाँथियो का दल जंगल मे विचरण कर रहे है जिसमें 4 नर 4 मादा 2 बच्चे हाँथी बताये जा रहे है । पाकरगांव बीट गार्ड नीतू सिंह की सूचना पर वन विभाग। और लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल भेज दिया है । वन विभाग और लैलूंगा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment