खबर सचतक रायगढ़ : शहर में अवैध शराब पर पूरी तरह अंकुश लगाने थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा थाने के सभी विवेचकों एवं बीट आरक्षकों के उनके बीट पर अवैध शराब बेचने वालों पर निगाह रखकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।
निर्देशों के पालन में सिटी कोतवाली रायगढ़ की टीम द्वारा कल शाम ढिमरापुर चौंक पेट्रोल पंप के पास मुखबीर सूचना पर (1) खेमराज भगत पिता शिवलाल भगत उम्र 21 वर्ष निवासी उर्दना बस्ती रायगढ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ (2) रामधन भगत पिता अगनु भगत उम्र 35 साल साकिन ग्राम कुंजारा थाना लैलुंगा हाल मुकाम उर्दना बस्ती थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया जिनके कब्जे से 3-3 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा तथा प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार भानू शामिल थे ।