खबर सचतक घरघोड़ा: आज दिनांक 20 मार्च 2024 को सेंट्रल बैंक घरघोड़ा के सामने बुजुर्ग आदमी का 20 हजार रुपये दिनदहाड़े चुरा कर ले जाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित मोहित राम राठिया निवासी बैहमुड़ा ने बैंक से 20 हजार रुपये निकाला और अपने गाड़ी की डिक्की में रखते समय दोबादमाशों ने मोटरसाइकिल से आकर रुपये को लूटकर फरार हो गये।
पीड़ित ने बताया कि रकम के साथ साथ उस थैली में कुछ कागजात भी थे जिसे बदमाशों ने छीनकर भये। सूचना पाकर घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।