बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ :- छत्तीसगढ़ बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष विश्वास ने इस क्षेत्र की गंभीर एक मामला को लेकर मुख्यमंत्री को हो रही कठिनाई को लेकर एक ज्ञापन सौपा जिसमे बताया गया की भारत सरकार पुनर्वास विभाग से आवंटित भू – स्वामी हक के भूमि कलेक्टर से अनुमति के बिना विक्रय प्रतिबंधित किया गया है जिससे बंग समाज के लोगो को विषम परिस्थिति मे भूमि विक्रय करने अथवा लोन आदि लेने के लिए कलेक्टर अनुमति मे अनावश्यक विलंब एवं आर्थिक क्षति तथा भूमि का उचित मूल्य भी किसान को नहीं मिल पता है

IMG 20240114 WA0207

साथ ही समाज के लोगो ने 5 से 10 डिसमिल भूमि अनुबंध के माध्यम से क्रय कर मकान आदि बनाकर निवासरत है ऐसे सभी कब्जाधरियो को न्यूतम शुल्क निर्धारित कर पंजीकृत किया जाना उचित होगा।इसी कड़ी मे 7 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के पखांजूर निवासी असीम राय की स्थानीय बजार मे लगभग संध्या 8:00 बजे गोली मार कर नृशन्स हत्या कर दी गईं है।इस घटना से छत्तीसगढ़ के समस्त बंग समाज मे गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्व. आसिम राय बंग समाज के अध्यक्ष व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष थे। ऐसे कद्दावर राजनैतिक व समाजिक व्यक्ति के हत्या से गहरा साजिश को इंगित करता है। वर्तमान प्राप्त समाचार के अनुसार इस प्रकरण मे पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है अत : क्षेत्र मे चर्चा अनुसार इस प्रकरण मे और अधिक षड्यंत्र की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संपूर्ण प्रकरण की उच्चस्तरीय कमेटी से जांच कराने एवं दोषियो को कठोर से कठोर सजा की मांग छत्तीसगढ़ बंग समाज के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से मिलकर किया एवं ज्ञापन सौपा है। इसमें मुख्य रूप मे छत्तीसगढ़ बंग समाज के अध्यक्ष आशीष विश्वास, प्रदेश संघठन मंत्री श्यामल पुरकायस्थ, मुन्ना माली, अनिल सरकार, (धरमजयगढ़ ) विवेक बर्धन, सुब्रत राय, शिव दत्ता, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती ,सुबीर शाह, संजय भौमिक, तरुण व्यापारी, ( रायपुर ) सुभाष राय,निरंजन विश्वास, नरहरी विश्वास (अंबिकापुर )गोविन्द मण्डल( बलरामपुर ) से उपस्थिति रहे।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment