सेवा सम्मान : 39 साल पुलिस विभाग में सेवा देकर सेवानिवृत हुए सहायक उप निरीक्षक का एसएसपी ने किया सम्मान

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक: जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार समेत अधिकारियों ने किया सेवानिवृत्त का सम्मान रायगढ़ । जिला पुलिस बल रायगढ़ में सेवारत श्री धनेश कुमार डनसेना पुलिस विभाग में 39 साल सेवा देते हुए आज 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए जिन्हें जिला पुलिस के अधिकारियों ने एसपी आफिस में आयोजित सादगी भरे सेवा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित कर पुलिस विभाग से विदाई दी ।

IMG 20240131 WA0186

सेवा सम्मान/विदाई कार्यक्रम में श्री धनेश डनसेना की पत्नी, उनकी दोनों बेटियां और पुत्र मौजूद थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने धनेश डनसेना को कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं देकर शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, डीएसपी (IUCAW) श्रीमती निकिता तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय, आर.आई. अमित सिंह समेत उपस्थित समस्त अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दिया गया ।

IMG 20240131 WA0185

बता दें कि श्री धनेश कुमार डनसेना अविभाजित मध्य प्रदेश के जिला पुलिस रायगढ़ में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे जो करीब 30 वर्ष तक जिला अभियोजन कार्यालय रायगढ़ (DPO) में संबद्ध होकर सेवा दिए, जिसके बाद पिछले 7 साल से लगातार धनेश डनसेना पुलिस कार्यालय में प्रभारी डीसीबी शाखा के पद पर कार्यरत थे । डीसीबी शाखा से जिले में कायम होने वाले चिटफंड प्रकरणों, गुम इंसान, एनडीपीएस मामलों से जुड़ी जानकारी समग्र कर वरिष्ठ कार्यालयों को भेजी जाती है । श्री धनेश डनसेना के साथ कार्य करने वाले पुलिसकर्मी उन्हें अनुशासित एवं कार्य के प्रति जिम्मेदार अधिकारी बताते हैं ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment