जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पूरी घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि नाबालिग की परिजन ने थाने में लिखित शिकायत किया है । उसमें बताया कि बीती रात को उनकी नाबालिग बालिका घर में सो रही थी। इसी बीच अज्ञात आरोपी ने घर में घूसकर जबरन बालिका के साथ दुष्कर्म किया।
युवती के हल्ला करने के बाद परिजन उठ गए और हल्ला होने के बाद आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद आरोपी पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जहां परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 332बी 64 (1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है।