रायपुर : पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजातियों तक पहुंच रही है विकास की रोशनी – केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरीकला में पीएम जनमन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • प्रधानमंत्री ने पीएम जनमन कार्यक्रम को किया वर्चुअल संबोधित
  • योजना के तहत पीएम आवास की पहली किश्त की राशि का हुआ डिजिटल हस्तांतरण

खबर सचतक रायपुर : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन योजना) के दो माह पूरे होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय (पीवीटीजी) वर्ग के 01 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त के लिए राशि का डिजिटल हस्तांतरण किया। इसी तरह सड़क निर्माण विद्युतीकरण परियोजना को स्वीकृति, नल से स्वच्छ जल परियोजना, वन धन विकास केंद्रों की स्वीकृति सहित अन्य विकास कार्यों की सौगात दी। पीएम जनमन कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लाभार्थियों से संवाद भी किया।

1705332426 7e33c3148d6f2c10ab48

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में चारों तरफ उत्सव का माहौल है। उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू त्योहारों की उमंग चारों तरफ छाई हुई हैं। इस उत्साह को आज के आयोजन ने और शानदार बना दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर पीएम जनमन योजना से एक लाख अति पिछड़े जनजातीय वर्ग के घरों में दिवाली मन रही है, उन्होंने योजना से लाभान्वित हुए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस साल की दीवाली आप अपने नए पक्के घरों में मनाएंगे।

1705332351 ea1882d7f21081767bd9

कोरबा जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में आयोजित पीएम जनमन का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री गिरिराज सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वनमण्डलाधिकारी कोरबा श्री अरविंद पीएम, कटघोरा वनमण्डलाधिकारी, निगमायुक्त, नोडल अधिकारी/डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर पीएम जनमन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

1705332361 f5184dd4ede79c942199

केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियो से योजनाओं से मिल रहे लाभ के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश भर के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों तक विभिन्न शासकीय योजनाओं से मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुचाने के लिए पीएम जनमन योजना संचालित की जा रही है। जिससे विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर 2023 जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसमुंडा की जयंती के अवसर पर झारखण्ड के खूंटी से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आदिवासी न्याय महाभियान की शुरुआत की थी। पिछले दो माह में योजना से पीवीटीजी बसाहटों में आवास, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसे अनेक मूलभूत सुविधाएं देने का काम सफलता के साथ कर रहे हैं।

1705332440 3f4b6761d3d962deb9d5

मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कार्यक्रम में जनमन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जन का मतलब जनता जनार्दन है एवं मन का अर्थ उनके मन की बात है। अर्थात् जनता के मन की बात को पूरा करने के लिए सरकार ने मन बना लिया है। पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शत प्रतिशत लोगों विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।

1705332402 8923789ccdeb6292e9c9

पीएम जनमन योजना के पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभान्वित

कोरबा जिले में पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में शिविर लगाकर उन्हें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत  4,554 लोगों का आधार कार्ड, 3760 लोगों का आयुष्मान कार्ड 1706 हितग्राहियों का जाति प्रमाण पत्र, 748 व्यक्तियों के जनधन बैंक खाते, 670 किसान क्रेडिट कार्ड एवं 710 वनाधिकार पट्टा प्रदान किया गया। साथ ही 879 लोगों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ तथा 298 पक्के घर का निर्माण हेतु पंजीयन किया गया है। जिनके खातों में आज प्रधानमंत्री द्वारा आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि अंतरित की गई है।

1705332454 0664567186a692f5b131

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। जिसके अंतर्गत फूटामुड़ा ग्राम के पहाड़ी कोरवा श्री रत्तुसिंह कोरवा एवं बिनु सिंह कोरवा को आयुष्मान कार्ड, नेहा, फूलबाई, दशोदा, नव्या, जय विजय और रतन सिंह को आधार कार्ड प्रदान किया गया। वनोपज संग्रहण के अंतर्गत श्रीमती लक्ष्मी मारको को कोदो संग्रहण कार्य हेतु 16 हजार एवं श्री सियाराम को माहुल पत्ता संग्रहण कार्य हेतु 7500 रूपए का चेक प्रदान किया गया। मत्स्य संपदा योजनांतर्गत रामशंकर बिंझवार व आत्माराम केंवट को मत्स्य जाल व शांति बाई, रामकुमारी को आईस बॉक्स प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 378 लोगों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किया गया। इनमें पीव्हीटीजी वर्ग के लाभार्थियों की संख्या 79 है। साथ ही पीव्हीटीजी वर्ग के 50 लोगों को सोलर किट बल्ब प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा विभिन्न शासकीय स्टॉलों एवं विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक मॉडल का अवलोकन किया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत एक मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने चार-चिरौंजी के पौधे का रोपण कर सामाजिक वानिकी को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment