एन.टी.पी.सी लारा पुसौर पर कार्यरत सी.आई.एस.एफ जवान से हुये ऑनलाईन ठगी  मामले में रायगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  •  बिहार, झारखण्ड से 02 आरोपियों को लिया गया हिरासत में
  • सायबर सेल एवं पुसौर पुलिस की संयुक्त और सटीक  प्लानिंग से पकड़े गए आरोपी
  • प्लाट लोन दिलाने के नाम पर की गई ठगी, यूनो एप डाउनलोड कराने के नाम पर दिया गया था झांसा
  • ओ.टी.पी एवं खाते से 02 किस्तो में पार किये ₹3,85,000

27 दिसंबर,  रायगढ: एनटीपीसी लारा में रहने वाले सी.आई.एस.एफ प्र.आर. ज्योति प्रकाश सरकार द्वारा दिनांक 19.10.2023 को भारतीय स्टेट बैंक पुसौर से 3,51,000 रूपये गोल्ड लोन लिया था । दिनांक 20.10.2023 को सुबह मोबाईल नंबर 9823068781, 8310589984 के धारक द्वारा बैंक से प्लाट लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर यूनो बैंक एप डाउन लोड कराने के नाम पर ओ.टी.पी ले लिया गया एवं 02 किस्तो में 385000 रूपये ठग लिये गये। जिस पर थाना पुसौर में अप.क. 260/24 धारा 420 कायम किया गया साथ ही सायबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत् दर्ज की गई जिससे रूपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किये गये थे। जांच पर सायबर सेल द्वारा खातों एवं ठगी में उपयोग किये गये मोबाईल नंबर का डिटले खंगाला गया जिसमें सीम-सिद्धराम बस्वराज मैत्री, कर्नाटका सर्कल का, सुरजीत पात्रा, कसेर मेरी वेस्टबंगाल सर्कल का होना पाया गया व दोनों सीम बिहार सर्कल में एक्टिव होना पाये गये जिसका लोकेशन हुकरी गांव थाना करमाटांड जिला जामतड़ा लोकेशन प्राप्त हुआ।

Screenshot 2024 12 27 17 41 09 868 com.whatsapp.w4b edit

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा सायबर के पुराने प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश दिये जाने पर सायबर सेल डी.एस.पी अभिनव उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा लगातार पुराने सायबर अपराधों के प्रकरणों का एनालिसिस किया जा रहा था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर सायबर सेल की एक टीम टेक्निकल एनालिसिस में लगाई गई एवं थाना प्रभारी आर्शिवाद रहटगांवकर के नेतृत्व में सउनि नरेन्द्र सिदार जूटमिल, प्र.आर 563 दिलीप भानु थाना कोतवाली, प्र.आर 433 अमित तिर्की थाना पुसौर प्र.आर. 196 करूणेश राय थाना कोतरारोड प्र.आर. 146 जागेश्वर प्रसाद दीगस्कर, प्र.आर. 107 हेमप्रकाश सोन, 

तमनार, आर. 444 महेश पण्डा, आर. 627 प्रशांत पण्डा सायबर सेल, आर. 32 पुष्पेन्द्र जाटवर सायबर सेल, आर. 207 शशीभुषण साहू जूटमिल, आर. 365 कमलेश यादव कोतवाली, आर. 366 टीकेश्वर यादव कोतरारोड़ आर. 194 ठंडाराम गुप्ता पुसौर से 14 सदस्यी टीम बिहार/झारखण्ड रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर उस क्षेत्र की रेकी की गई आरोपियों द्वारा मोबाईल बंद एवं चालु किया जा रहा है। टीम ने बड़ी ही सुझबुझ से आरोपियों को जामतड़ा करमाताङ से गिरफतार किया। आरोपियों द्वारा घटना समय के सीम को बदल दिया गया था किन्तु हैण्डसेट पुराना ही प्रयोग किया जा रहा था हैण्ड सेट के आई.एम.ई.आई को सर्च करने पर उसमें 02 सीम नंबर 9031255878, 6287353703 चलते पाये गये जिसे आरोपियों से जप्त किया गया है।

आरोपियो का नाम

1. जमुरूद्वीन अंसारी पिता पेगाम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतड़ा झारखण्ड

2. बहारूद्वीन अंसारी पिता एनुल मियां उम्र 30 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतडा झारखण्ड

जप्त सामग्री

03 मोबाईल, 02 सीम नंबर 9031255878, 6287353703 राशि 8000 रूपये, पंजाब बैंक का ए.टी.एम कार्ड, पेन कार्ड जप्त किया गया।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment