- आरोपी से 96 पाव अंग्रेजी शराब बरामद कोतवाली पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
खबर सचतक रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब विक्रय करने वालों पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा मुखबिर लगाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 12.11.2023 को दोपहर मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर उदय ट्रेलर्स तिराह के पास थैले में अंग्रेजी शराब लेकर आते हुए आरोपी नरसिंग महंत पकड़ा गया है ।
कोतवाली टीआई शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरसिंह महंत निवासी कलगामुड़ा अवैध रूप से शराब बिक्री के कार्य में लगा है । थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर एवं अपने स्टाफ संदेही नरसिंह महंत पर लगा रखे थे । आज मुखबिर से मिली सूचना पर सुनियोजित तरीके से कोतवाली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी नरसिंग महंत पिता स्वर्गीय गोपी महंत उम्र 50 वर्ष कलगामुड़ा थाना कोतवाली रायगढ़ को शराब के साथ पकड़ा आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब आइकॉन प्रीमियम व्हिस्की की 96 पाव जुमला कीमती 11520 रुपए का जप्त किया गया है । टीआई कोतवाली शनिप रात्रे के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमन्त पात्रे , विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी और घनश्याम ध्रुव शामिल थे ।