खबर सचतक रायगढ़ : पांच सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे. इन दिनों प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं वेतन विसंगति, कोरोना भत्ता.अन्य विभाग की तरह शनिवार रविवार अवकाश पीएचएस सेटअप और हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है छतीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ विनोद नायक स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं फेडरेशन के जिला संयोजक रोहित डनसेना एव जिला सचिव आलोक बाबू जनार्दन जिला प्रवक्ता तरुण थवाईत ने बताया की तीन दिवसीय जिला स्तरीय हड़ताल के बाद अब राज्य स्तरीय हड़ताल करने समस्त स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर्स रायपुर कूच करेंगे।
प्रदेश के 40000 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने हॉस्पिटल का बहिष्कार किया है। प्रदेश के 5200 उपस्वास्थ्य केंद्र, 650 पीएचसी, 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके चलते काम प्रभावित हो रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर CM हाउस घेराव करने की चेतावनी दी है वही आज रायगढ़ जिले के स्वास्थ्यकर्मियों ने धरना स्थल मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री के जन्म दिवस मनाकर मुखिया की उत्तम स्वास्थ्य व मंगल मय जीवन की कामना किये है । साथी ही मुख्यमंत्री से अपील किया है जल्द से जल्द मांगों पर विचार कर अपनी आशीर्वाद स्वरूप प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मांगे पूरी कर तोफा प्रदान करेंगे।