खबर सचतक रायगढ़ :भारत सरकार द्वारा भारत रत्न डॉ0 बी. आर. अंबेडकर की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है । चूंकि वर्तमान में राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, इसे ध्यान में रखते हुए आज 26 नवंबर 2023 को भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पुलिस कार्यालय व विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से पाठन किया गया । पुलिस कार्यालय में डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया, जिसे उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने दोहराया। इसी प्रकार थानों में होने वाली प्रात: गणना में पुलिसकर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया । विदित हो कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) ऑनलाइन पाठन हेतु निर्मित वेब पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
पुलिसकर्मियों ने थाने व पुलिस कार्यालय में किया भारतीय संविधान के प्रस्तावना का पाठन
Published on: