अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रकों से 35.4 टन स्कैप जब्त,आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़, 30 जनवरी: पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज 30 जनवरी 2025 को डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर सालासार शनि मंदिर चौक और गेरवानी मुख्य मार्ग पर तीन ट्रकों को अवैध कबाड़ परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

IMG 20250130 WA0009

पुलिस कार्रवाई के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 7799 से 10.50 टन कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹3,15,000 आंकी गई। वहीं, सीजी 14 एमएफ 0223 में 8.290 टन कबाड़ मिला, जिसकी कीमत ₹2,48,000 बताई गई। तीसरे ट्रक सीजी 15 एसी 9986 में 16.610 टन कबाड़ पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,98,300 रुपये है। तीनों ट्रकों के चालकों से लोड कबाड़ के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपित वाहन चालक पर क्रमश: इस्तगासा क्रमांक 02, 03 और 04 धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस /303 (2) बीएनएस के तहत तीनों वाहनों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की तथा पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई किया गया है । *तीनों वाहनों से जप्त करीब 35.4 टन स्कैप, कीमती 10.61 लाख रूपए* को मय वाहन थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है ।

IMG 20250130 WA0008

गिरफ्तार आरोपी और जब्त संपत्ति

1. धर्मेंद्र कुमार (29 वर्ष) निवासी औरंगाबाद, बिहार – ट्रक सीजी 13 एल 7799, 10.50 टन कबाड़ (₹3,15,000)

2. फिरोज खान (28 वर्ष) निवासी जशपुर, छत्तीसगढ़ – ट्रक सीजी 14 एमएफ 0223, 8.290 टन कबाड़ (₹2,48,000)

3. संजय पांडे (50 वर्ष) निवासी सरगुजा, छत्तीसगढ़ – ट्रक सीजी 15 एसी 9986, 16.610 टन कबाड़ (₹4,98,300)

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, आरक्षक सतीश सिंह, अभिषेक द्विवेदी, उमाशंकर भगत और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अवैध कबाड़ कारोबार पर जिले में आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment