लैलूंगा विधान सभा जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी मनीषा गोंड जो की लगातार जन संपर्क कर रही है और लोगो से आशीर्वाद ले रही है चुनाव की तारिक जैसे जैसे नजदीक आ रही है सभी पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता जोरो पर लग गए है लेकिन जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी मनीषा गोंड धुआं धर जन संपर्क में लगी हुई है और उनको जीत का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है उनका कहना है की दोनो ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जनता को ठगने का ही काम किया है ना ही उनके हित में कभी काम कर सकी नही उसने विकास के लिए सिर्फ भ्रष्टाचार ही करती रही है।
आज आपको इन दोनो के अलावा आपकी बेटी का विकल्प मिला है इसलिए मैं आपके सभी और क्षेत्र वासियों के लिए विकास करना चाहती हू और आपके हीतो की लड़ाई के लिए सदेव आपके साथ रहूंगी आप सभी का आशीवार्द मुझे प्राप्त हो रहा है और ये विश्वास ही मेरी हिम्मत है आप ने हर गावो में मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया दोनो पार्टियों ने क्षेत्र का विकास , शिक्षा, जल समस्या को दरकिनार कर दिया रोड में उड़ती धूल खराब रास्ते से आम जन मानस को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा मैं यह से चुनाव जीत के आने के बाद इन सामस्यवो को दूर करने का पूरा प्रायश करूंगी । आज इसी कड़ी में तराई माल , देलारी, सराय पाली , उर्दना , भेलवा टिकरा, रोगड़ा , लामी दरहा, टार पाली , कोतरलिया , का धुआं धर जन संपर्क किया और चुनाव में शेष दिन ही बचे है इसलिए इनका जन संपर्क भी तेज हो गया है ये दोनो पार्टियों को लगातार चुनौती दे रही है गांव वाले भी इनको जीत का आशीर्वाद दे रहे है