खबर सचतक : रायगढ़ जिला के लैलूँगा विकासखण्ड ग्राम बनेकेला दर्रापारा प्राथमिक शाला स्कूल जो की 1वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। शिक्षिका ने बताया कि कई बार लिखित आवेदन शिक्षा विभाग लैलूंगा को दिया गया है। उसके बाद भी आज तक कोई अधिकारी निरीक्षण करने भी नहीं आए। इस स्कूल के भवन से संबंधित कुछ भी काम नहीं हो रहा है जिसके कारण स्कूल की परिस्थिति जस की तस बनी हुई है सरकार की जो शिक्षा को बढ़ावा देने वाली बात जीरो नजर आती है और भवन के नाम पर काम शून्य है स्कूल की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि भवन में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जिस डर के कारण स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों को मध्यान भोजन भवन में मजबूरन पढ़ाया जा रहा है यहां के अधिकारियों द्वारा सुध भी नही ली गई नही इसकी देख रेख हो सकी ऐसे अधिकारियों और सचिवों पर पता नही किसकी पनाह होती है जो बिना भय के इस तरह पढ़ाई के नाम पे भी घोटाला करने में पीछे नहीं हट ते लैलूंगा विकास खण्ड के शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है। जबकि स्कूल के शिक्षिका ने बताया कि कई बार लिखित आवेदन शिक्षा विभाग लैलूंगा को दिया गया है। उसके बाद भी आज तक कोई अधिकारी निरीक्षण करने भी नहीं आए।