खबर सचतक लैलूंगा – नव गठित प्रेस क्लब लैलूंगा कि नयी कार्यकारणी कि पुर्गठन के पश्चात दिनांक 10 सितम्बर 2023-24 दिन रविवार को शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह के उपलक्ष में “एक शाम वैज्ञानिकों के नाम” विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । जिसके मुख्य अतिथि रायगढ़ लोक सभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय होगीं, एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता के लैलूंगा विधान सभा के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार करेंगे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व मंत्री सत्यानन्द राठिया, पूर्व विधायक हृदय राम राठिया, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया तथा अध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा श्रीमती मंजू देवी अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण पैंकरा जनपद पंचायत लैलूंगा, उपाध्यक्ष लखन लाल सारथी जनपद पंचायत लैलूंगा, पूूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओमसागर पटेल, एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा ठण्डाराम बेहरा, तथा कार्यक्रम के विशेष सहयोगी अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स मनीष मित्तल, अध्यक्ष अग्रवाल महासभा लैलूंगा आशिष मित्तल, बंटी ऑटो पार्टस के संचालक विपुल मित्तल, अतुल होण्डा ऑटो पार्टस के संचालक थबिरो यादव, शुभ ऑटो पार्टस के संचालक नीरज मित्तल, एकलव्य महा विद्यालय एवं कम्प्युटर इंस्टिट्युट कुंजारा के संचालक आशिष सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न होगा।
जिसमें विकास खण्ड लैलूंगा के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव व ग्राम रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी । जहाँ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों एवं विभिन्न परिक्षाओं में उतीर्ण प्रतिभागियों के साथ – साथ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अभिरूची रखने वाले कलाकारों व मितानिनों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेस क्लब लैलूंगा की ओर से मुख्य अतिथियों के हाथों में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । वहीं मिशन चंद्रयान 3 को सफलता पूर्वक चंद्रमा में स्थापित करने वाले “इसरो” के सम्मान में “एक शाम वैज्ञानिकों के नाम” पर आधारित विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाट का आनंद लिया जायेगा ।