खबर सचतक : लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विद्यावती सिदार जी का लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहा है उनके साथ लोगो का समर्थन लगातार बना हुआ है और हर गांव में आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है क्षेत्र के विकास और सरकार के योजनाओं के बारे में जानता को बता रही है और विकास कार्य को रफ्तार मिल सके इसलिए जनता से आशीर्वाद के रूप में जीत हो और हमेशा सुख दुःख में साथ खड़ी रह सके करके गांव के लोगो से और माताओं से संपर्क कर रही है और लोगो का भी भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है इसी कड़ी में आज बारडीह , तोलगे, नहारकेला , केशला और सोनाजोरी में जनसंपर्क किया और इसी के साथ तो लगे केशला और सोना जोरी में कांग्रेस कार्यालय का पूजन और फीता काट कर उद्घाटन किया गया जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे ।
लैलूंगा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विद्यावती सिदार का धुवाधार जन संपर्क मिल रहा लोगो का समर्थन और आशिर्वाद पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Published on: