कोतवाली पुलिस ने गुम बालक को महज 1 घंटे में ढूंढकर सौंपा परिजन को

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक रायगढ : कल दिनांक 29/10/2023 के रात्रि करीब 9:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर क्षेत्र का 8 वर्षीय बालक के शाम घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना सभी थाना, चौकी को प्रसारित कर गुम बालक की अपने – अपने क्षेत्र में पतासाजी का निर्देश दिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारी को विशेष कर मार्केट एरिया, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि को शीघ्र चेक करने निर्देशित किया गया।

IMG 20231030 102432

गुम बालक की सूचना को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपने सूत्रों के जरिए गुम बालक के परिजनों से संपर्क साध कर बालक का फोटोग्राफ्स प्राप्त किये और उन्हें अपने स्टाफ को शेयर कर शीघ्र क्षेत्र में पतासाजी करने का निर्देश दिए तथा पेट्रोलिंग पार्टी को मार्केट एरिया में विशेष रूप से लोगों से पूछताछ कर खोजबीन का निर्देश दिए जिस पर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा गुम बालक की खोजबीन कर रही थी । पेट्रोलिंग पार्टी को गुम बालक बीडपारा के पास भटकता हुआ मिला जिसे पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव और आरक्षक गोविंद पटेल थाने लेकर आए। थाना प्रभारी शनिप रात्रे द्वारा बालक की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए उसे बिस्कुट, चिप्स खिलाये और सहज भाव से पूछताछ किये , बालक द्वारा बाजार घूमने आना और रास्ता भटक जाना बताया। शनिप रात्रे ने बालक बिना बताए घर से कहीं नहीं जाने की नसीहत दिये । पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा बालक को उसके घर ले जाकर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment