अवैध शराब के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस का शिकंजा, 17 लीटर महुआ शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

05 जनवरी, रायगढ़: पुलिस अधीक्षक श्रीदिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर और निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतरारोड़ की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम कांटाहरदी में दो अलग-अलग स्थानों पर आवाज शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर छापेमारी कर अवैध महुआ शराब, शराब बिक्री रकम जप्त की है।  

पहली कार्रवाई:

मुखबिर की सूचना पर ग्राम कांटाहरदी में ओमप्रकाश सिदार (पिता: स्व. उमित सिदार, उम्र: 19 वर्ष, निवासी: ऊपर बस्ती डीपापारा) के घर पर छापा मारा गया। जहां 7 लीटर महुआ शराब, 3 प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास,नगदी ₹150, कुल बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत ₹850 जप्त किया गया।

दूसरी कार्रवाई:  

दूसरी सूचना पर समारू निषाद (पिता: स्व. बरातू निषाद, उम्र: 32 वर्ष, निवासी: ऊपर बस्ती डीपापारा) के घर पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई में 10 लीटर महुआ शराब (दो जरीकनों में) , 2 प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास, नगदी ₹100 कुल बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत ₹1,100 जप्त किया गया है । इस  प्रकार दोनों मामलों में कुल 17 लीटर महुआ शराब और *₹250 नगदी* बरामद की गई है।  आरोपियों के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।  

 इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, प्रवीण राज, संजय कुमार केरकेट्टा और महिला आरक्षक श्यामा सिदार ने सक्रियता दिखाते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

पुलिस विभाग रायगढ़ जनता को आश्वस्त करता है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment