ग्राम छोटे डूमरपाली में शराब रेड कर आरोपी को किया गिरफ्तार, 07 लीटर महुआ शराब और अवैध शराब बनाने के बर्तन किये जप्त
06 अगस्त, खरसिया – पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के क्रम में आज दिनांक 06/08/24 को थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम मुखबीर सूचना पर ग्राम छोटे डूमरपाली में नहर किनारे शराब रेड कार्यवाही कर आरोपित संजय कुमार डनसेना पिता चुम्मन लाल उम्र 24 वर्ष निवासी छोटे डूमरपाली को अवैध शराब भट्टी लगाकर शराब का निर्माण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
जिसके कब्जे से एक 5 लीटर क्षमता प्लास्टिक जरीकेन में 04 लीटर महुआ शराब तथा एक 15 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा 03 लीटर जुमला 07 लीटर महुआ शराब व शराब निर्माण में इस्तेमाल दो नग सिल्वर बर्तन मॉडिफाई किया हुआ जप्त किया गया है । आरोपी संजय कुमार डनसेना के खिलाफ थाना खरसिया में धारा 34(2),59 (क)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के निर्देश पर शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, रमेश बरेठ, हीरामणि पटले शामिल रहे ।