खबर सचतक खरसिया : एसएपी सदानंद कुमार के निर्देशन में खरसिया रेस्ट हाउस में आचार संहिता के मद्देनजर आज पुलिस प्रशासन एसडीएम रोहित सिंह,एसडीओपी प्रभात पटेल,तहसीलदार शिव डांसेना, सीएमओ विक्रम भगत ,डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा के साथ पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, चौकी प्रभारी निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के मार्गदर्शन में हुई बैठक , जिसमें आम जनता से आचार संहिता के नियमो के बारे में जानकारी दी गई तथा न्यायालय के आदेश अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी तरह के ध्वनि प्रदूषण के लिए सख्त मनाही के निर्देश दिए गए है जिसे सभी को पालन करने को अधिकारियो द्वारा जनता से अपील की गई ।
आपको बता दे की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही के संबंध में बताया गया, और जनता से अपील की गई की कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग दें । आगामी त्योहारों को लेकर भी अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए की जनता खुद को सुरक्षित रखते हुए त्योहारों को सुरक्षित शांतिपूर्ण तरीके से मनाए ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके , पुलिस प्रशासन द्वारा जनता को आश्वाशन दिया गया की हम 24 घंटे आपकी सुरक्षा में तत्पर है। उक्त मीटिंग में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी ने अधिकारियों के दिशा निर्देश को सुनकर अपनी सहमति जताई।