लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिले के नोडल अधिकारियों की ली बैठक

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़: आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आज जिले के नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल ऑफिसर्स की पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। कलेक्टर गोयल ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों के अनुरूप लोकसभा निर्वाचन हेतु अपने स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर लें। 

IMG 20240207 080115

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण प्रकिया अनुसार आगामी 8 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अभी भी नहीं जुड़ पाया है तो अभी भी आवेदन कर सकते हैं। ईवीएम मशीनों के एफएलसी का कार्य भी प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारियां की जावे तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अध्ययन कर लें, और पालन सुनिश्चित करें।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment