रायगढ़ : आज दिनांक 17/01/2024 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को बजरंगपारा में बउ सतनामी नाम के व्यक्ति द्वारा लोहे का धारदार हथियार लहराकर लोगों को गाली गलौच डराने-धमकाने की सूचना दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक संजय मिंज के हमराह थाने की पेट्रोलिंग पार्टी को कार्यवाही के लिए बजरंगापारा रवाना किया गया ।
मौके पर राजेश उर्फ बउ सतनामी नामक व्यक्ति बजरंगपारा में शराब पीकर अपने हाथ में लोहे का धारदार हथियार पकडकर लहराते हुए घूमते मिला जिसे जूटमिल पुलिस द्वारा सुरक्षा पूर्वक धारदार लोहे के हथियार के साथ पकड़ कर थाने लाया गया । आरोपी राजेश उर्फ बउ सतनामी पिता संतोष सतनामी 25 साल वार्ड नंबर 42 बजरंगपारा थाना जूटमिल रायगढ़ के विरुद्ध थाना जूटमिल में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, संजय मिंज, आरक्षक जितेंद्र दुबे और सत्या यादव शामिल थे।