खबर सचतक धरमजयगढ़ : नगर में नवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार की शाम क्लब ग्राउंड में माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया की भजनों पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए जगराता कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में देवी देवताओं की सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही वहीं दशहरा मैदान में दर्शको की जमकर भीड़ भी देखी गई।
कलाकारों ने हिंदी छत्तीसगढ़ी सहित देशभक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे सुन श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये जिसमे आमा पान के पतरी, पताल चटनी,चलो बुलावा आया है जैसी सुपरहिट गीतों को गायक गायिकाओं के द्वारा बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया, और देर रात तक दर्शको की फरमाइश जारी रही.श्री राम जानकी बैठे है,रामजी की निकली सवारी सहित अन्य हिंदी भजनों ने दर्शको का मन मोह लिया।