खबर सचतक घरघोड़ा : रायगढ़ जिले के घरघोडा ग्राम पंचायत टेन्डा में नाबार्ड लाख उत्पादन एवं मिलेट उत्पादन परियोजना अन्तर्गत मिलेट कोदों की ऐतिहासिक उत्पादन,भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना और घोषित मिलेट वर्ष के अमृत काल में किसानों के द्वारा ग्राम सार ढाप में कोदों उत्पादन में अपनी अलग पहचान बना रही है पूरे गांव में मिलेट खेती की अलग माहोल बना हुआ है , जो कि रायगढ़ जिले में जनमित्रम् कल्याण समिति जो विगत 22 वर्षो से जिले में स्थित किसान, युवा, महिला महिला सासक्तिकार को लेकरऔर स्वास्थ्य शिक्षा और विकास को लेकर गरीबी उन्मूलन हेतु अपनी सेवा जन सेवा के रूप में प्रदान करते आ रही है उसी कड़ी में नाबार्ड के सहयोग से घरघोड़ा विकास खंड के चयनित 8 ग्राम में वर्तमान सीजन में लाख उत्पादन के साथ साथ मिलेट् उत्पादन परियोजना संचालित है।
जिसमे ग्राम साध ढाप में 40 किसानों द्वारा 40 एकड़ में खेती किया गया था जिसमे 10 किसान का 27 क्विंटल के लगभग आज विक्री किया गया जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है जिससे किसान बहुत खुस हैं, और उन्हें नगद भुगतान किया गया,जिससे किसान,नाबार्ड और जनमित्रम को धन्य बाद दिए,यह परियोजना का मार्ग दर्शन नाबार्ड के डी डी एम श्री तपन सेट्टी और जन मित्रम कल्याण समिति के अध्यक्ष ,एवम सचिव डा मुकेश गोस्वामी जी,और मनीष सिंह जी के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है,,परियोजना के समन्वयक कृपाल सिंह सिदार और संतोष बि शी के अथक प्रयासों से संभव हो पाया ,साथ ही साथ स्थानीय कार्यकर्ता रामेश्वर राठिया,समय लाल राठिया एवम सभी का प्रयास रहा है ,अनुमान लगाया जा रहा है की सभी गांव का अकड़ा आएंगी तो टेंडा पंचायत मिलेट उत्पादन में पूरे विकास खंड में टेंडा पंचायत अग्रणी होगा यही उम्मीद लगाया जा रहा है।