हिन्डाल्को कम्पनी मामले को दबाने का कर रहा है भरसक प्रयास , मृतक की पत्नी दर दर भटकने को मजबूर

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • थाना तमनार अपराध कायम करने में विफल, आखिर हिन्डाल्को कंपनी  को किसका सरंक्षण 
  • कब तक एक आम इंसान इन तानाशाह कंपनीयों के और इनको संरक्षण करने वालो के बीच में पिसता रहेगा।
IMG 20231216 193446

खबर सचतक तमनार : आपकों बता दें कि मिलुपारा निवासी प्राथिया खीरकुवर सिदार ने बताया कि उनका पति राजेन्द्र सिंह सिदार हिन्डाल्को कम्पनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था,जो कि दिनांक 15 नवंबर को शाम 4 बजे काम करने के लिए हिन्डाल्को कंपनी गया था, फिर अचानक रात 1 बजे कुछ कंपनियों के कर्मचारियों के द्वारा घायल अवस्था में उसके घर लाया गया और कहा गया शराब पीकर काम करने गया था कहकर छोड़कर चला गया, जबकि उनके सीने और पैर पर गंभीर चोट आई थी , तबीयत अधिक गंभीर होने के कारण आनन फानन में उसकी पत्नी द्वारा हास्पिटल ले जाया जा रहा था की रास्ते में राजेंद्र सिंह सिदार की मृत्यु हो गई, पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सीने में ट्रक के टायर के निशान पाए गए, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई,अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन इतना दिन बीत जाने के बाद प्राथिया को हिन्डाल्को कम्पनी से  न्याय दिला पाते है कि नहीं।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment