खबर सचतक घरघोड़ा : थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की अवैध शराब और जुआ-सट्टा पर कार्यवाही जारी है । थाना प्रभारी घरघोड़ा को वार्ड क्रमांक 2 साई कॉलोनी में कुछ युवकों द्वारा जुआ फड पर ताश पत्तों से काट पत्ती जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी जिस पर कार्यवाही के लिए आज दोपहर थाना प्रभारी द्वारा थाने की टीम तैयार कर रेड कार्यवाही के लिए वार्ड क्रमांक 2 साई कॉलोनी रवाना किया गया ।
घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा काट पत्ती के तीन फड पर 08 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है जिनके पास से कुल रकम ₹5160 और 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में जुआ एक्ट की नयी धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के 3 अलग-अलग मामले प्रकरण बनाए गए हैं । जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उधोराम पटेल, प्रेम सिंह राठिया, सुमित मिंज, परमेश्वर सिंह शामिल थे ।
जुआ रेड में पकड़े गये जुआडियान
(1) बृज मोहन बंसे पिता मनी राम बंसे उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड क्र. 04 घरघोडा थाना घरघोडा
(2) मुकुंद लाल यादव पिता नंद लाल यादव उम्र 52 वर्ष सा. वार्ड क्र. 14 घरघोडा
(3) धनजय शर्मा पिता दमोदर शर्मा उम्र 53 वर्ष सा. वार्ड क्र. 07 घरघोडा थाना घरघोडा
(4) रामचन्द्र भोजवानी पिता लक्ष्मण प्रसाद भोजवानी उम्र 49 वर्ष सा. वार्ड क्र. 02 घरघोडा थाना घरघोडा
(5) कुशाल मोटवानी पिता आयलमल मोटवानी उम्र 55 वर्ष सा. वार्ड क्र. 02 घरघोडा
(6) दुर्गा सोनी पिता माखन सोनी उम्र 34 वर्ष सा. वार्ड क्र. 10 घरघोडा थाना घरघोडा
(7) राम गुप्ता पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता उम्र 36 वर्ष सा. वार्ड क्र. 11 घरघोडा थाना घरघोडा
(8) सुखवीर कन्नुजिया पिता विश्वेश्वर कन्नुजिया उम्र 63 वर्ष सा. वार्ड क्र. 15 घरघोडा थाना घरघोडा जिला रायगढ़