- आरोपियों से 58 लीटर शराब और दो मोटर सायकल जप्त, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई
खबर सचतक घरघोड़ा : कल दिनांक 14.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा एवं सायबर सेल स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर मेन रोड़ पावरग्रिड के पास नाकेबंदी कर आरोपी रविशंकर यादव पिता स्व. सनक लाल यादव उम्र 38 वर्ष सा. बासनपाली, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को हिरो स्पेलेण्डर प्रो मो.सा. क्रमांक सीजी 13 एस 2780 में शराब लेकर अआते हुये पकड़ा गया ।
आरोपी से 100 नग प्लास्टिक पैकेट महुआ शराब (प्रत्येक में 100-100एमएल भरा हुआ) तथा 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा हुआ 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । इसी क्रम में एक अन्य कार्रवाई में आरोपी अमृत लाल विश्वकर्मा पिता स्व. बलराम विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष सा. महापल्ली, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ को मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्रमांक सीजी 13 एएन 9539 में शराब परिवहन करते पकड़ा गया जिससे 45 पाव देशी प्लेन शराब एवं जरिकेन 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । दोनो प्रकरणों में आरोपियों से 58.100 लीटर शराब कीमती 8,600 रूपये एवं दो मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।