Gharghoda News : भोगल ने रेंगालबहरी के शाला परिसर में बच्चों के साथ किया पौधारोपण

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घरघोड़ा : निकटस्थ ग्राम पंचायत रेंगालबहरी के प्राथमिक पाठशाला परिसर में अपने सहपाठियों व स्कूली बच्चों की उपस्थिति में अपने गुरु श्री तेगबहादुर सिंह जी के याद में फलदार आम के वृक्ष का किया पौधारोपण व जिसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी रेंगालबहरी के शरद चौहान को सौंपी गई, प्रादेशिक सामाजिक कार्यकर्ता व गुरु श्री तेगबहादुर शिक्षण समिति बिलासपुर के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, सुभाष जेना और पंजाब से पहुंचे सुखविंदर सिंह लक्की,ढोरम के सिरोत्तम चौहान तथा बरौद कालरी एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान उक्त अवसर पर उपस्थित थे!

jpeg optimizer IMG 20230728 WA0007

सड़क मार्ग से बिलासपुर से घरघोड़ा पहुंचे अजीत सिंह भोगल व साथियों ने गत बुधवार को घरघोड़ा तहसील में स्थापित छत्तीसगढ़ शासन उद्यान विभाग,संजय निकुंज परिसर भी गये जहां क्षेत्र के सहपाठियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भोगल का बूके भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।

jpeg optimizer IMG 20230728 WA0008

कोयला खदान उपक्षेत्र भी गए

एसईसीएल बरौद,बिजारी खुली खदान परियोजना का भी निरीक्षण किया और खदान में प्रभावित हुए कृषकों और भूमिहीन मजदूरों से मुलाकात कर उनके ज्वलंत मुद्दों से रूबरू हुए नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास से प्रभावितों की समस्याओं से एसईसीएल मुख्यालय में पदस्थ अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से मिलकर तमाम समस्याओं की जानकारी देकर उचित समाधान करवाने की बातें कही, ज्ञातव्य हो कि बिजारी खदान खुलने के पूर्व भी उन्होंने ग्रामवासियों व कृषक पुत्रों के द्वारा महीने भर से ज्यादा चली आंदोलन के दौरान मौके पर जाकर उनकी मांगों से अवगत होकर एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय के तत्कालीन सीएमडी से मुलाकात कर आंदोलनकारियों का पक्ष लेकर अपनी बातें रखीं थीं जिसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिले थे।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment