खबर सचतक घरघोड़ा : विधानसभा धर्मजयगढ़ ब्लॉक घर घोड़ा के ग्राम पंचायत चोटीगुड़ा में आज कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा के मार्गदर्शन में व घरघोड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष भूपदेव सिदार के कुशल संचालन में धर्मजयगढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चोटिगुड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में विधायक लालजीत सिंह राठिया का आस पास से सम्मिलित हजारों ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। दो बार के विधायक लालजीत सिंह राठिया तीसरी बार फिर प्रत्याशी बन कर मैदान में है वे अपने विकास कार्यों के साथ साथ सादगी भरी ब्यवहार से विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय है । उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में चोटिगुड़ा के सरपंच लोकप्रिय युवा नेता भूपदेव सिदार के मार्गदर्शन में सैकड़ो लोगो ने कांग्रेस प्रवेस कर बता दिया कि उस छेत्र में उनका प्रभाव क्या है।
लालजीत सिंह राठिया द्वार मंच के माध्यम से उपस्थित जनता को शासन की योजनाओं की योजनाओं से अवगत कराया गया और आगामी चुनाव के बाद जो वादे किए गए उन्हें पूरे का पूरा करने का एक बार फिर से जनता को भरोसा दिलाया। और बीजेपी को निशाना साधते हुए उनके 15 साल के कार्यकाल में जनता को जो लगातार जनता को ठगने काम किया गया और कहां बच्चे ,बूढ़े ,युवा, महिलाओं सभी को लगातार ठगने का काम किया महिलाओं के खाते में सीधे 15 लाख रुपए आने की बात उनके द्वारा कही गई थी जिसका आज तक कोई पता नहीं।
ऐसे और भी कई घोषणाएं उनके द्वारा की गई थी जिसे जनता धरातल पर आने का इंतजार करते रह गई 15 साल तक हर प्रकार से गरीब भोले-भाले जनता को ठगने का काम किया। कहा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के द्वारा सिर्फ धर्म और जाति बात की राजनीति की जाती है जनहित की नहीं।और कहां जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश का रूप ही बदल गया हर जाति हर वर्ग हर उम्र के लोगों के लिए सौगातो की झड़ी लगातार लगाते रहे।विधानसभा धरमजयगढ़ की जनता आज एक बार फिर लालजीत सिंह राठिया को अपना समर्थन दे रही है और 17 तारीख को पंजा छाप में बटन दबाकर अपना आशीर्वाद देने को आतुर है। हजारों तादात स्थित भीड़ ने एक बार फिर नारा लगाया भूपेश है, तो भरोसा है लालजीत है तो भरोसा है। कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में महिलाओं का समर्थन जबरदस्त मिल रहा है , भूपेश बघेल के द्वारा संचालित स्व सहायता समूह महिलाओं से जुड अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर आत्मनिर्भर हो रही है । इसलिए छत्तीसगढ़ के महिलाओं ने सोच लिया है फिर कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में लाना है। छत्तीसगढ़ सरकार की नीति से प्रभावित हो महिलाएं कांग्रेस में प्रवेश कर रही है ।सैकड़ो तादाद मे सम्मिलित महिलाओं ने लालजीत भैया जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा।