खबर सचतक डेस्क रायगढ़ : छत्तीसगढ़ पीएससी (CGPSC) में टॉप करने वाली रायगढ़ की सारिका मित्तल को आज दिनांक 09.09.2023 को रायगढ़ रेंज के डीआईजी श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा उसकी सफलता पर सारिका और उनके परिवारजनों से भेंट कर शुभकामनाएं दिया गया । हाल ही में मित्तल परिवार को एक साथ दो अच्छी खबरें मिली- सारिका ने सीजी पीएससी के अपने दूसरे की ही प्रयास में फ़र्स्ट रैंक हासिल की वहीं उनके बडे श्री संदीप मित्तल जो वर्तमान में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, जिला जशपुर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें भी कल दिनांक 08.09.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है।
आपको बता दें श्री संदीप मित्तल भी आज अपने निवास स्थान वृंदावन कालोनी, रायगढ़ आये हुये थे । डीआईजी रायगढ़ रेंज श्री रामगोपाल गर्ग द्वारा सरिका और संदीप मित्तल को शुभकामनाएं देते हुये उनके माता-पिता और परिवारजनों को बधाई दिया गया है।