खबर सचतक लैलूंगा : आज दिनांक 22/12/2023 को थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवीन कुंजरा में जंगली लकड़ियां लेने गई महिलाओं ने जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 30 से 35 वर्ष का शव पडा देखें और गांव में इसकी सूचना दिए । ग्रामीणों से मिली सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । शव निरीक्षण पर मृतक की ऊंचाई लगभग 5′ 6″ ,रंग सांवला और बांये हाथ में गोदना से VK लिखा हुआ है। लैलूंगा पुलिस ने शिनाख्तगी के लिए आसपास के गांव में मुनादी कराया गया किंतु अज्ञात मृतक की पहचान नहीं हो पायी ।
थाना प्रभारी द्वारा मृतक के शव को CHC लैलूंगा के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है । थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा अज्ञात मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी लैलूंगा के मोबाइल नंबर 9479193219 पर सूचित करने आमलोगों से अपील किया गया है । साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को उनके थाना क्षेत्र के गुम इंसानों से मृतक के हुलिये का मिलान कर सूचित करने कहा गया है ।