छतीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन की अधिकारी, कर्मचारियों ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू किया

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230822 WA0001

खबर सचतक : छतीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी डॉक्टर्स ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,सुपरवाइजर , एल एच वी , स्टाफ नर्स , अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है प्रदेश के लगभग 20 हजार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल है । इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले के 246 उप स्वास्थ्य केंद्र के 386 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुपरवाइजर ,एल एच वी एवं 50 से अधिक डॉक्टर व नर्स शामिल हुए । हड़ताल के कारण सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष पूरी तरह प्रभवित रहा , साथ ही साथ ओ पी डी , आई पी डी बी पी शुगर जांच , प्रसव सुविधा , व प्रथमिक उपचार सुविधा बंद रहा।

IMG 20230822 081506

कर्मचारियों की 5 प्रमुख मांग वेतन विशंगति दूर हो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको की ग्रेड वेतनमान 2800 हो, कोविड काल का मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार अलग से भत्ता मिले , अतिरिक्त कार्य दिवस का भत्ता मीले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शनिवार रविवार 24 घंटे सेवा देते है अन्य विभागों में अवकाश रहता है।,आई पी एच एस सेटप अनुसार कर्मचारियों की भर्ती हो एक ही कर्मचारि से बहुत सारे काम कराया जाता है अतिरिक्त बोझ होता है। अस्पतालों में डॉ नर्स के ऊपर हिंसात्मक घटना पर कड़ाई से कार्यवाही हो गृह विभाग द्वारा अलग से गाइडलाइन जारी हो संस्था गत एफ आई आर हो , पीड़ित को अवकाश की पात्रता हो समस्त संस्थाओं में गार्ड की नियुक्ति हो । कर्मचारियों का कहना है जब तक पांच मांगे पूरा नही होगी आंदोलन जारी रहेगा।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment