छाल पुलिस ने ट्राँसफार्मर चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक छाल/रायगढ़ : फरार आरोपियों की पतासाजी, धरपकड़ के क्रम में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा लगातार तीसरे दिन चोरी के एक और फरार आरोपी मोती दास महंत को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । पिछले साल दिसंबर महीने में आरोपी अपने बेटे हरिशंकर महंत और नीलेश सोनी के साथ मिलकर ग्राम लात से ट्रान्सफार्मर और  पोल चोरी किया था, आरोपी गिरफ्तारी से बचने करीब एक साल से लुक छिप रहा था । 

गिरफ्तार आरोपी मोतीदास महंत पिता शिवपाल दास महंत उम्र 50 वर्ष निवासी पुसल्दा थाना छाल के घर आने की मुखबीर सूचना पर कल दिनांक 09/12/2023 को छाल पुलिस ग्राम पुसल्दा में आरोपी की पतासाजी, घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक घटना 23/12/2022 की रात्रि अपने बेटे हरिशंकर महंत, नीलेश सोनी निवासी कोरबा जो पिकअप वाहन लेकर आया था जिसके साथ मिलकर तीनों ग्राम लात में लगे 63 के. व्ही. एक ट्रांसफार्मर, 09 नग बीम पोल कटा हुआ, 02 नग 11 के. व्ही. एबी स्विच और 02 नग गैस कटर को चोरी कर पिकअप वाहन में लोड किये थे । तभी पुलिस वाहन के सायरन की आवाज आने से वाहन एवं चोरी के सभी सामान को छोड़कर भागे थे । आरोपी नीलेश सोनी द्वारा दिये 2,000 रुपये आरोपी द्वारा पेश करने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के आरोपी नीलेश सोनी को पूर्व में गिरफ्तार कर रिमांड प्राप्त किया जा चुका तथा आरोपी हरिशंकर घटना दिनांक से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये मुखबीर लगाये गये हैं । फरार आरोपी की पतासाजी में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक छबिलाल पटेल, दादूसिंह सिदार, आरक्षक हरेन्द्र पाल सिंह जगत, गोविंद बनर्जी, सतीश कुमार जगत, तेजभंवर कंवर, महिला आरक्षक संताप कुमारी और पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती मौशमी शर्मा थाना छाल की मुख्य भूमिका रही है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment