भंवरपुर (बसना) में हुआ शानदार हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक बसना : सार्वजिक दुर्गा मंदिर समिति भंवरपुर में दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में लोगों को हंसाने गुदगुदाने के लिए कार्यक्रम प्रमुख नवरतन अग्रवाल की अगुवाई सूत्रधार रमेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा युवा कवि कमलेश यादव के संयोजन में शानदार हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के कोने कोने से कवियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के शीर्ष के संचालकों में से एक हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि आ शशिभूषण स्नेही जी ने हास्य और गीत के साथ शानदार संचालन किया,फेमस टीवी शो वाह भाई वाह फेम आ अमित दुबे जी ने शानदार काव्यपाठ कर लोगों को खूब हंसाया,गुदगुदाया।

IMG 20231103 WA0008

कवि कमलेश यादव के संयोजन में भवरपुर(बसना) में जुटे हास्य के धुरंधर

प्रसिद्ध हास्य के धुरंधर कवि आ ऋषिकुमार बेइगा जी ने बेहतरीन अंदाज में शानदार काव्यपाठ कर लोगों को खूब हँसाया वहीं हास्य के परमाणु बम कहे जाने वाले कामेडी किंग आ कृष्णसेन भारती जी ने अनोखे अंदाज में काव्यपाठ कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कवयित्री प्रियंका गुप्ता प्रिया ने अद्भुत काव्यपाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं युवा कवि संयोजक कमलेश यादव ने हास्य श्रृंगार की पंक्तियों से श्रोताओं की वाह वाही बटोरी । हास्य कवि सम्मेलन में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल उपाध्यक्ष  षड्यंत देवांगन कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल संरक्षक  बसंत अग्रवाल डा. बी. पी. साहू  दयाराम अग्रवाल जी कार्यक्रम प्रमुख नवरतन अग्रवाल एवं सार्वजनिक दुर्गा समिति भंवर पुर के समस्त सदस्यों के साथ सैकड़ों श्रोताओं की गरिमामय उपस्थिति रही। आयोजक समिति ने सभी कवियों की खूब सराहना की तथा कार्यक्रम प्रमुख आ नवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में सभी कवियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा भविष्य में पुनः हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन की बात कही गई।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment