विधायक लालजीत ने किया घरघोड़ा में कवंर समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

Avatar photo

By Dipak Rathia

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांग्रेस नेता सोमदेव मिश्रा नीरज शर्मा के नेतृत्व में हुआ भब्य स्वागत
फलों से तौल कर किया गया नागरिक अभिनंदन


घरघोड़ा- धर्मजयगढ़ विधानसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद लालजीत सिंह राठिया का ब्लाक कांग्रेस के आह्वान पर स्वागत का आयोजन रखा गया था विभिन्न जगहों में स्वागत के कड़ी के पश्चात घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड 10 झाप पारा में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन का आयोजन भी रखा गया था स्वागत की कड़ी में जब विधायक लालजीत सिंह माता मंदिर पहुचे तब कांग्रेस नेता सोमदेव मिश्रा नीरज शर्मा के साथ युवाओं महिलाओं की टोली ने आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ उनका भब्य स्वागत किया गया माता मंदिर में पूजा अर्चना कर विधायक ने क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गयी उसके पश्चात उनका काफिला झाप पारा पहुचा जहां अपने लाडले विधायक का समर्थकों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया ।
उसके पश्चात दस लाख रुपये से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन का आयोजन गंगा पैकरा सचिव कवंर समान की अध्यक्षता में विधिवत किया गया उसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया जिसे देख उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गये।
पुष्प वर्षा से स्वागत बना चर्चा का विषय
विधायक लालजीत सिंह राठिया के तीसरी बार चुनाव जीतने के पश्चात वार्ड 10 झाप पारा में प्रथम आगमन पर पुष्पवर्षा की हुईं बरसात से ऐसा स्वागत हुआ वहाँ सैकड़ो की तादाद में उपस्थित जनता भी गदगद हो गयी विधायक लालजीत सिंह भी पुष्पवर्षा के इस स्नेह से प्रफुलित नजर आये उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष पैकरा व आभार प्रदर्शन सोमदेव मिश्रा के द्वारा किया गया उक्त अवसर पर ब्लाक कांग्रेस ,महिला कांग्रेस, युवा, समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Avatar photo

Dipak Rathia

हेल्लो मेरा नाम दीपक राठिया है, मैं खबर सचतक का सह संपादक हूँ। संपर्क 8959015824

Leave a Comment