ट्रक की चपेट में आने से युवक अरविंद भोय की दर्दनाक मौत.लैलूंगा हॉस्पिटल के पास की घटना

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आये दिन लैलूँगा से बाकारुमा रोड़ में हो रही एक्सीडेंट

लैलूँगा निवासियों की मांगों की नही होती सुनवाई

स्थानीय शासन प्रशासन मौन

लैलूँगा/पत्थलगांव रोड़ स्थित अस्पताल के सामने दिनाँक 06/02/2024 को रात्रि 9:30 बजे लगभग अरविंद कुमार भोय की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरंगा निवासी अरविंद कुमार भोय रात्रि 9:30 बजे घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था तभी अस्पताल गेट के सामने रायगढ़ रोड़ की तरफ से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक CG 15DX 5146 ने तेज गति से चलाते हुए युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई

IMG 20240208 WA0106

अनान फानन में मौके पर उपस्थित लोगो ने पुलिस थाना को सूचना दिया गया जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया जहां गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम करने लगे जहा मौके के नजाकत को समझते हुए पुलिस टीम भाग रहे ट्रक को पकड़ने रवाना हुई वही रैरुमा चौक को भी सूचना कर दी गई थी । जहां ट्रक को पकड़ने में कामयाब रहे वाहन चालक जितेंद्र यादव को थाना लाकर परिजनों के आवेदन पर अपराध दर्ज किया गया है वही शव को पीएम के लिए भेजा गया परिजनों द्वारा प्रशासन द्वारा आर्थिक मुआवजा राशि की मांग की गई लेकिन अधिकारियों की उपस्थिति नही होने से 25000 तत्काल दिए जाने वाली मुआवजा राशि नही दिया गया है । आख़िर आये दिन हो रहे दुर्घटना का ज़िमेदार कौन ! किया अरविंद भोय के परिजनों को 25000 मिल पायेगा। या नही ये देखने वाली बात होगी। लैलूँगा राजस्व विभाग के अधिकारी sdm महोदया को कई बार अग्रोहा समाज एव्म युवा नेताओ द्वारा आवेदन दिया जा चुका है । कि भारी वाहन को प्रेवेश नही दिया जाये। और ब्रेकर बनवाया जाएं। फिर भी आज तक न ब्रेकर बनवाया गया न ही प्रेवेश निषेध किया गया। न कोई ब्रेकेट लगाया गया । किया आगे और मौते होती रहेंगी या स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाएगा । ताकि भविष्य में कोई ऐसे दुर्घटना न हो ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment