महासमुंद : राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद: राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में प्रचलित समस्त 3,33,111 राशन कार्डों का नवीनीकरण 29 फरवरी, 2024 तक पूर्ण किया जाना है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित पुराने राशन कार्डों को समर्पित करा कर ही नवीनीकृत राशन कार्ड प्रदाय किया जाएगा। राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए राशनकार्ड हितग्राहियों से 15 फरवरी 2024 तक एप्प के माध्यम से आवेदन लिया जाएगा। राशनकार्ड हितग्राहियों द्वारा अपने एंड्रॉयड मोबाईल में अथवा उचित मूल्य दुकानों में संधारित टेबलेट अथवा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के पंजीकृत एंड्रॉयड मोबाईल में एप्प को डाउनलोड कर इसके जरिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। यह एप्प हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in/  से अपने एंड्रायड मोबाईल फोन में डाउनलोड किया जा सकेगा।


उन्होंने बताया कि राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान छूटे हुए सदस्यों के ई-केवाईसी का कार्य भी कराया जाएगा। राशन कार्ड नवीनीकरण अवधि में किसी भी हितग्राही को पात्रतानुसार राशन सामग्री के वितरण से इंकार नहीं किया जाएगा तथा इस अवधि में हितग्राही के द्वारा प्रस्तुत पुराने राशन कार्ड के आधार पर राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। नवीनीकृत राशनकार्ड 01 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। सामान्य राशनकार्ड को छोड़कर शेष समस्त नवीनीकृत राशनकार्ड जनपद पंचायत/नगरीय निकाय के द्वारा हितग्राहियों को निःशुल्क एवं सामान्य राशनकार्ड 10 रूपये प्रति कार्ड के मान से प्रदाय किया जाएगा।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment