खबर सचतक रायपुर : आज छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। 9 विधायक मंत्रिमंडल के रूप में राजभवन में शपथ लेंगे, सीएम विष्णुदेव साय ने स्वयं मीडिया को सामने आकर यह जानकारी दी है।
सरगुजा संभाग से तीन विधायकों के नाम हैं। जिसमें लक्ष्मी राजवाड़े- भटगांव से, राम विचार नेताम रामानुजगंज से और श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ से हैं। बस्तर के नारायणपुर से केदार कश्यप, बिलासपुर संभाग से लखन लाल देवांगन, ओ पी चौधरी, दुर्ग संभाग से दयालदास बघेल, रायपुर संभाग से बृजमोहन और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है। इस प्रकार से देखा जाए तो विष्णुदेव साय के नौ रत्नों में 4 पुराने और 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल रामविचार नेताम दयालदास बघेल केदार कश्यप लखन लाल देवांगन श्याम बिहारी जायसवाल ओपी चौधरी लक्ष्मी राजवाड़े टंक राम वर्मा