रेल्वे लाइन सर्वे को रोकने ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक : घरघोड़ा अनुविभाग के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत पेलमा में भारत सरकार द्वारा रेल कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है रेल लाइन का निर्माण मुख्य रूप से कोयला परिवहन के लिए बनाया जा रहा है पूर्व में भी रेल्वे लाइन सर्वे का ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया था विरोध के पश्चात सर्वे का काम रोक दिया गया था ग्रामीणों ने एसडीएम घरघोड़ा को 15 दिसंबर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जिसमे ग्रामीणों ने क्षेत्रवासी अपने क्षेत्र में कोयला खदान नहीं चाहते साथ ही यह पेसा कानून क्षेत्र है जहां किसी प्रकार की कोई परियोजना लगती है तो ग्राम सभा की अनुमति होना अनिवार्य है। 

IMG 20231215 WA0005

परंतु इस गांव में कई बार ग्राम सभा करके रेल लाइन तथा कोयला खदान ना हो इसलिए प्रस्ताव पारित किया जा चुका है जिसमें गांव के 80% जनसंख्या ने सहमति प्रदान की है पूर्व में कलेक्टर और आपके कार्यालय में भी इस बात की सूचना दी जा चुकी है और रेल कारिडोर पर रोक लगाने की बात की गई है परंतु आए दिन रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है गांव वालों के साथ जब तक सहमति न हो तब तक इस गतिविधि पर रोक लगायें और इस क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा कर सर्वप्रथम सहमति प्राप्त करें और सहमति के आधार पर ही कार्य करें जिससे जन आक्रोश नहीं होगा अगर ग्रामीणों की यह बात पर गौर नहीं किया गया और जबरन सर्वे का कार्य होता है तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होने की बात कही है ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment