घरघोड़ा: प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 11 निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीपति मिश्रा के पुराने घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया । अज्ञात चोरों ने पहले मेन गेट का सांकली कुंदा तोड़कर पूजा कमरे में घुसे जहाँ तिजोरी रखा हुआ था । प्रार्थी के बताए अनुसार अज्ञात चोरों ने पूजा घर मे रखे तिजोरी जिसमे कुछ कागजात और सम्पति रखा हुआ था से भरे तिजोरी को ले उड़े ।
वही पड़ोसियों के बताये अनुसार उक्त घटना लगभग 20 जनवरी की रात 11 के आसपास बताया जा रहा है । प्रार्थी की सूचना पर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है।