ग्राम कुंजारा का आदिवासी लड़का प्रेम साय भगत बना मिस्टर फेम ऑफ छत्तीसगढ़ (इंडिया ) 2023

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • मॉडलिंग शो के विनर प्रेम भगत को मिल रहा जिले भर से बधाई

खबर सचतक : रायगढ़ ब्यूटी मॉडलिंग शो कंपीटीशन में लैलूंगा ब्लाक के कुंजारा ग्राम के प्रेम साय भगत मिस्टर फेम ऑफ छत्तीसगढ़ (इंडिया ) 2023 के टैग के साथ विजेता बन गए उनकी इस उपलब्धि पर घर परिवार ग्राम ब्लाक समेत पूरा रायगढ़ जिला गौरवांवित महसूस कर रहा है।

IMG 20231230 WA0012

रायगढ़ जिले का पहला आदिवासी लड़का प्रेमसाय भगत 

 (मॉडल)मिस्टर फेम ऑफ छत्तीसगढ़ 2023 बना।यह मॉडलिंग शो एपी प्रोडक्शन के द्वारा बिलासपुर के 36 मॉल में दिनाक 26 दिसंबर के शाम में  सम्पन हुआ। यह ब्यूटी मॉडलिंग शो कंपीटीशन ग्रैंड फिनाले तीन राउंड का था । इस कंपीटिशन को जीत कर उन्होंने ग्राम ब्लाक ही नही बल्कि पूरे जिले को गौरवांवित किया है।

अपने से जुड़े सभी लोगों को गर्व महसूस कराया है और अपने गांव शहर को एक नई पहचान दिलाई है प्रेम साय भगत बचपन से ही कला संस्कृति के प्रेमी है।वह इस जीत को छत्तीसगढ की कला  संस्कृति को देश दुनिया में फैलाने का पहला कदम मानते है। यह रायगढ़ जिले से लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम कुंजारा के है। इन्होंने रायगढ़ जिले से पहला आदिवासी  लड़का (मॉडल )मिस्टर फेम ऑफ छत्तीसगढ 2023 बनकर इतिहास रचा है।उनके इस उपलब्धि पर परिवारजनो ग्रामवासियों के साथ रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद रमेश कुमार भगत श्रीमती सरस्वती भगत जो प्रेम साय के दीदी जीजाजी है ने बधाई और आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रेम साय ने बताया कि बचपन से ही मुझे ऐसा कुछ करने की इच्छा थी जिससे मेरे  साथ मेरे देशवासियों को भी गर्व हो ,मैंने मॉडलिंग को अपना पैशन बनाया ,मेरे इस सफर में मेरा परिवार हमेशा साथ खड़ा रहा माता पिता के आशीर्वाद से ही आज मैने यह मुकाम पाया ,मैं मेरे परिवार, ग्राम ,ब्लाक ,रायगढ़ जिले के संमस्त जन को आभार ब्यक्त करता हु जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सपोर्ट किया।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment