छत्तीसगढ़ के नक्शे में नहीं यह रोड, सालो हो गए रोड नहीं बना 🤔

Avatar photo

By Kripal Singh Rathia

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ख़बर सच तक _भारत के नक्शे में नहीं है यह रोड, गांव के गली -चौराहा , स्कूल , पानी की वैवस्था सब हो गया, लेकिन सालो हो गए रोड नहीं बना बारिश के मौशम में बहुत ज्यादा खीचड़, रोड में तालाब जैसे पानी भर जाना, स्कूली बच्चों व आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आप सभी को पाता है हर गांव की रोड अच्छी खासी बनी हुई है,लोगों का अच्छे से आमागमन हो रहा कुछ ऐसे गांव भी होंगे जो अभी तक अच्छे से नहीं बना होगा। हम बात कर रहे ग्राम पंचायत घरघोड़ी, तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़, यह रोड काफी साल हो चुके है जस का तस पढ़ा

Picsart 24 08 03 17 09 24 484

है यह रोड कुडुमकेला से घरघोडा को जोड़ता है , हम कहा सकते है की यह एक शॉर्ट कार्ट रास्ता है , जब मैन रोड में जाम होता है तो इसी रास्ते में लोगों का यातायात अमागमन होता है। बस कार स्कूली बच्चे आस पास गांव के लोग सफर करते है , कहा सकते है यह एक मैन रोड है। क्योंकि यह रोड सहर को जोड़ता है। जिसकी लंबाई लगभग 900 मीटर है , इस गांव में हर एक सुभिधा आ गई लेकिन यह रोड अभी तक नही बना ।

VideoCapture 20240803 091213

यह के सरपंच,पांच लोगों का रहन सहन सब बदल गया लेकिन यह रोड अभी तक नही बना,मैं सरकार से आग्रह करता हूं की छत्तीसगढ़ के हर एक को जहां लोगो का अच्छे से अमागमान होता है , वह सारे रोड बनने चाहिए, यह इसी गांव की बात नहीं बहुत से ऐसे गांव होंगे जहां अभी तक ठीक से रोड नहीं बना होगा , यह पोस्ट सरकार को टारगेट करना या किसी को ठेस पहुंचाना या प्रेशर डालना नहीं है। यह बस एक जानकारी है। क्योंकि हम एक आजाद देश में रहते है और हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है की हम अपने अधिकारों व जितने भी सेवाओं का लाभ लें । अत:लोगों को जानकारी पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।

Avatar photo

Kripal Singh Rathia

नमस्कार, मेरा नाम कृपाल सिंह राठिया है मैं खबर सचतक न्यूज़ में लेखक का काम करता हूँ। मुझे लेटेस्ट न्यूज़, सरकारी नौकरी, योजनाओं के बारे में लिखना बहुत पसंद है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment