रायगढ़। _बीती शाम रायगढ़ जिले के सिटी कोतवाली पुलिस की कस्टडी से जिला अस्पताल से हुआ फरार 376 का एक आरोपी।
376 का आरोपी जांजगीर चांपा क्षेत्र के बिर्रा निवासी नरेंद्र पटेल जम्मू से पकड़ कर लाई थी पुलिस..रायगढ़ से लगे उड़ीसा बॉर्डर सहित पुलिस की चौतरफा घेराबंदी कि है।
शहर के मोहदापारा, चांदनी चौक समेत कई मोहल्लों में पुलिस ने दी दबिश..रायगढ़ से सटे हुए अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।
फरार आरोपियों की खोजबीन जारी..जिम्मेदार उच्च अधिकारी से इस मामले की जानकारी लेना चाही तो अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया गया।