खबर सचतक: रायपुर। अभिनेत्री अदा शर्मा की आगामी फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो गया है. विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार निभा रही हैं.
उनका मोनोलॉग दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. ये फिल्म नक्सलवाद की एक गंभीर तस्वीर पेश करते हैं.बता दें कि इस फिल्म के लिए निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्देशक-निर्माता विपुल अमृतलाल शाह फिर से साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के टीज़र की शुरुआत अदा शर्मा के एक दमदार मोनोलॉग से होती है. टीज़र में निर्माताओं ने शहीदों की संख्या के बारे में सच्चाई उजागर की है और बताया है कि कैसे हमारे देश में सूडो इंटेलेक्चुअल्स चीन के पैसे से देश को तोड़ने के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं.