एसएसपी सदानंद कुमार ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण.विवेचको को…आगे पढ़े

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक : जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क विवेचकों को शिकायत और अपराधों की गुणवत्ता पूर्वक समयसीमा में जांच करने सहित दिये कई आवश्यक निर्देश रायगढ़ ।

IMG 20240116 WA0190 1

आज 16 जनवरी के सुबह करीब 10:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार थाना कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे । एसएसपी को थाने के सशस्त्र जवानों ने सलामी दी, जिसके बाद एसएसपी ने फॉलिंग में उपस्थित हुए बल का निरीक्षण किया गया ।

IMG 20240116 WA0188 1

थाने में प्रवेश करते ही सबसे पहले एसएसपी द्वारा आगंतुक रजिस्टर और उसमें दर्ज विवरण चेक किया गया । उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को थाने में आने वाले प्रत्येक रिपोर्टकर्ता और उनके साथ आए व्यक्तियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और थाने आने का स्पष्ट प्रयोजन लेख करने निर्देशित किये ।

IMG 20240116 WA0189 1

एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा थाना प्रभारी शनिप रात्रे के साथ थाने में रखे प्रचलित अभिलेख व रजिस्टरों, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये फिर उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, थाना के हवालात, आर्म्स रूम, रिकॉर्ड रूम, सीसीटीएनएस, विवेकको के कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखों और शासकीय संपत्ति, शासकीय वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये । उन्होंने थाना के भीतर एवं परिसर में और साफ सफाई की आवश्यकता बताये ।

IMG 20240116 WA0187 1

निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी के कक्ष में एसएसपी ने सभी उपस्थित स्टाफ से चर्चा कर उनके निजी या ड्यूटी को लेकर समस्याएं पूछा गया । उन्होंने सभी विवेचकों को नये संशोधित कानूनों की जानकारी रखने और विवेचना कार्य में गुणवत्ता लाने सहित लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के शीघ्र निराकरण के संबंध में निर्देश दिए ।

IMG 20240116 WA0186 1

स्टाफ से चर्चा के दौरान उन्होंने थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनकर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को विजिबल पुलिसिंग पर कार्य करने प्रतिदिन बाजार एवं भीड़ वाले स्थान पर पुलिस बल को पैदल पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया जिससे अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था के साथ आम जन में सुरक्षा का भाव जागृत हो । आकस्मिक निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी व थाने का समस्त बल उपस्थित था ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment