India Vs Australia T20 World Cup 2023 : शुबमन गिल (Shubman Gill)ने कहा कि भारतीय टीम (Team India) के सदस्य घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को अभी तक भूल नहीं पा रहे हैं। जब मैच खत्म हुआ तो टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर आंसू बहा रहे थे और सभी उस दर्द से उबरने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन यह दर्द उसकी वजह से नहीं है, हाल ही में सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर अपनी भावुक जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर की है। जिसमे भुबमन गिल ने कहा है कि…
’16 घंटे बीत चुके हैं लेकिन, कल रात का दर्द दिल को कुचल रहा है, कभी-कभी हमारे द्वारा किया गया बेहतर प्रयास भी पर्याप्त नहीं होते हैं। हम अपने अंतिम लक्ष्य, विश्व कप World Cup 2023 की ओर आखिरी कदम पर लड़खड़ा गए। यह यात्रा टीम इंडिया की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस खेल में जीत और हार में हमारे साथ खड़े रहने वाले प्रशंसक ही हमारी दुनिया हैं। अपनो बातों को जाहिर करते हुए शुबमन गिल ने लिखा, ‘जब तक हम जीत नहीं जाते, लड़ाई नहीं रुकेगी।’
ICC Mens T20 World cup 2023 का मैच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत अच्छी रही लेकिन, शुबमन गिल (4) स्टार्क की गेंद पर एडम ज़म्पा को कैच थमाकर वापस लौट गए। इसी पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले और आईपीएल के 16वें सीजन में दो शतक लगाने वाले शुबमन गिल ने खराब शॉट खेलकर विकेट गिराया दिया।
उनके बाद रोहित शर्मा ने (47) और कोहली ने (56) दिए हैं। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 240 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में ही ध्वस्त कर दिया। ट्रैविस हेड (137) ने शतक जड़कर टीम को आगे बढ़ाया और लाबुशाने (नाबाद 58) ने अहम पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के टीम को जीत दिलाया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हर दिया।